हर व्यक्ति का प्रयास यही होता हैं घर मैं हमेशा बरकत बनी रहे. बरकत का मतलब होता है घर मैं हर तरीके से शांति और समृद्धि बने रहना | आज के युग की भागदौड़ भरी जिंदगी मैं आदमी के जीवन की सुख शांति ख़तम होती जा रही हैं| आज हम आपके के लिए लाये हैं घर मे बरकत के उपाय जो न केवल आप के जीवन मैं धन बढ़ाएंगे बल्कि सुख और शांति भी लाएंगे|
घर मे बरकत के उपाय
- घर मैं बरकत बढ़ाने के लिए घर को हमेशा साफ़ सुथरा रखे
- घर मैं बरकत बढ़ाने के घर की सभी स्त्रियों का पूरा सम्मान करे
- घर मैं बरकत बढ़ाने के घर मैं बिलकुल भी कलह और गाली गलौज न करे
- घर के ईशान कौण को साफ रखें।
- घर के ईशान कौण मैं रोज १ घी का दिया और अगरबत्ती प्रज्वल्लित करे
- बाथरूम को गिला न छोड़े और कोई भी नल टपकता न हो
- घर की तिजोरी आग्नये कौण्ड मैं रखे
- सूखे फूल माला घर मैं न रखे
- रोज सुबह शाम घर कपूर जलाये
- घर के ईशान कौण मैं गंगाजल रखे
घर मे बरकत के उपाय जो हमने आपको बताये हैं वो हमेशा पूरी श्रद्धा और विस्वास के साथ करे आपके घर मैं हमेशा बरकत बनी रहेगी
Visited 615 times, 1 visit(s) today