हिन्दू धरम शास्त्रों मैं माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया हैं और आज के युग मैं इंसान की सबसे बड़ी जरुरत हैं धन। हर इंसान धन प्राप्ति या फिर कहे तो लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके /उपाय ढूंढ़ता रहता हैं। यह सही हैं के बिना मेहनत के जीवन मैं कुछ नही मिलता पर अगर मेहनत के साथ हमारे बताये हुए कुछ लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके /उपायकरते हैं तो भरपूर धन कमा सकते हैं।
ज्योतिष और तंत्र शास्त्रों मैं कुछ लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके /उपाय बताये गए हैं जिनको करने से माँ लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होकर आपकी धन संभंदि समस्याएं ख़तम कर देती है और आपार धन देती हैं।
लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके/उपाय
- लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रोज रात को 1 चांदी की कटोरी मै 1 कपूर की डली 1 लौंग के साथ जलाये।
- लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रोज अपने घर के ईशान कौण में शुद्ध घी का दीपक 1 इलायची डाल कर जलाये
- पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी का पूजन करें और लक्ष्मी को घर पर आमंत्रित करें। इससे लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसी निर्धन विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें.
- लक्ष्मी मंदिर में जाकर झाड़ू दान करें।
- लक्ष्मी मंदिर मै इत्र और खुशबु वाली अगरबत्ती अर्पित करे
- बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं।
- शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अभिषेक करें। इस अभिषेक से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती है।
- ॐ श्रीं श्रीये नम: – इस मंत्र का 108 बार यानि कि एक माला का जाप रोज करें
जब भी लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके /उपाय करे तो यह सावधानी जरूर रखे.
लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके /उपाय मै सच्चे मन से विश्वास करे तभी वो सफल होगा.
Hope you find these Lakshmi Prapti ke Saral Totke/Upay in Hindi useful and solve your all financial problems.
Visited 324 times, 1 visit(s) today