कर्ज मुक्ति के सरल उपाय

हिन्दू धरम शास्त्रों मैं बताया गया हैं जहा तक हो इन्सान को कर्ज लेने से बचाना चाइये और अगर ले ले तो चुकाना जरूर चाईये नहीं तो अगले जनम में चुकाना पड़ता हैं. आज के युग मैं इंसान की जरूरते इतनी बढ़ गयी हैं की उनको पूरी करने के चक्कर मैं आदमी ढेर सारा कर्ज ले लेता हैं और फिर कर्ज मुक्ति के सरल उपाय ढूंढ़ता रहता हैं.

ज्योतिष और तंत्र शास्त्र मैं कर्ज मुक्ति के सरल उपाय बताये गए हैं जिनके करने से आदमी आसानी से कर्ज से मुक्ति पा सकता हैं. आज हम आपको ऐसे ही कर्ज मुक्ति के सरल उपाय बता रहे हैं.

कर्ज मुक्ति के सरल उपाय/टोटके

  • ऋणमुक्तेश्वर महादेव की लाल मसूर की दाल चढ़ाकर पूजन करें और निम्लिखित मंत्र का जप करे। ” ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः “
  • मंगलवार के दिन १ नारियल पर रक्तचंदन से स्वस्तिक बनाकर हनुमानजी को चढ़ा दे और लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें |
  • शिवजी की भातपूजा, मंगल का दान, होम और जप करें।
  • मंगलवार के दिन से कर्ज चुकाना चालू करे बहुत जल्दी क़र्ज़ से मुक्ति मिल जाएगी।
  • मंगलवार के दिन कभी क़र्ज़ ना ले।
  • रोज पहनने मैं लाल या सफेद वस्त्रों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।
  • श्रीगणेश को प्रति बुधवार दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं और अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्ज मुक्ति के सरल उपाय/टोटके  पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करे तो ही ये सफल होते हैं

Visited 708 times, 1 visit(s) today